Sunday, 5 July 2020
इन बड़ी हस्तियों के साथ ही हमारे समाज में कुछ ऐसे लोग भी हैं जिन्होंने अपने जरिए कुछ अधिक तो नहीं पर दस पंद्रह लोगों को रोजगार दिया है यहां मैं जिक्र करना चाहूंगी कि अपने पति श्री अशोक झा का । लगभग17 साल kitply और Greenply जैसी प्रतिष्टित कंपनियों में काम करने के बाद इन्होंने छोटी सी राशि सेअपना काम शुरू किया । कंपनियों में काम करने के दरम्यान इन्होंने कई नए लोगों को सफल व्यापार करवाया था शायद इसी कारण उन्हें इस तरह के काम की हिम्मत मिली । पिछले 10वर्षों से असम से ply के ट्रक मंगा कर पूरे बिहार में थोक विक्रेता के रूप में काम कर रहे हैं ।समय के साथ इसमें sunmica ,fevicol जुड़ते गए आदि के ।इसी दिशा में धीरे धीरे आगे कदम बढ़ाते हुए शौकिया तौर पर लोगों के इंटीरियर का काम तो विगत कई वर्षों से कर ही रहे थे उसे पिछले एक साल पहले दुकान का रूप दिया ।इनके द्वारा रोज़गार पाने वालों में ट्रांसपोर्ट वाले ,ठेला वाले ,बढ़ई औरअपने दुकान में काम करने वाले लोग हैं ।हालांकि हमारे ग्राहकों की संख्या चुनिंदा ही है शायद इसका कारण इनका quality product की वजह से पड़ने वाला अधिक मूल्य है लेकिन हमारे यहां ऐसे लोगों की संख्या अधिक है जिन्होंने ने 5 से 7 साल पहले भी कभी चीज़ खरीदी हो ।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment