Friday, 20 July 2018

कुछ दिन पहले मेरी एक निकटस्थ सखी अपने बच्चे के साथ मेरे घर आई ।जितनी देर वो मेरे पास बैठी अपने बेटे के बात करने के लहजे से शर्मिदगी महसूस करती रही ।एक नौ दस साल के बच्चे के बात चीत ने उसकी माँ को असहज करने में कोई कसर नहीं छोड़ी कभी वो बच्चा हम बड़ों के बीच बड़ों के विषय में अपनी टिप्पणी देने लगता और कभी कोई औऱ बदतमीजी करने लगता हालांकि उसकी माँ उस समय उसकी हरकतों के लिए मना कर रही थी ।लेकिन बच्चा था कि थोड़ी देर बाद फिर अपनी पुराने ढ़र्रे पर वापस आ जाता ।कहते हैं बिल्कुल छोटे बच्चे भगवान का रूप होते हैं और जब तक अबोध हैं तब तक तो बादशाह हैं अर्थात उनकी मर्जी के आगे किसी की नहीं चलती अगर धार्मिक मतों को माने तो  जैसे जैसे वो बड़े होते हैं उनका संपर्क दुनिया से होता है वैसे वैसे वे भगवान से दूर होते जाते हैं ।पिछले दिनों कनाडा के प्रधानमंत्री के नन्हा सा बालक जो कि अपने माता पिता के साथ भारत के दौरे पर आया हुआ था अपने बाल हरकतों के कारण पूरे मीडिया में  चर्चा का विषय था ।उस नटखट को ये नहीं मालूम कि वो किसी देश के प्रधानमंत्री का बेटा है और एक राष्ट्र प्रमुख उसे दुलार रहे हैं वो नादान तो इस बात से बिल्कुल बेखबर था कि किसी मंदिर या राष्ट्रीय स्मारक पर किस तरह का व्यवहार किया जाए ।ये सारी हरकतें उसके उम्र के हिसाब से सबको लुभा रही थीं औऱ शायद आज तक किसी विदेशी बच्चे ने इस तरह से लोगों का ध्यान अपनी ओर नहीं खींचा था ।हीरा जैसा मूल्यवान पत्थर अगर सही तरीके से तराशा नहीं जाए तो उसकी कोई कीमत नहीं होती मेरी अल्पबुद्धि के अनुसार  ठीक वही बात एक बच्चे के साथ भी है जो भोली हरकतें और बचपन में की गई बातें सबको लुभाती हैं अगर उम्र के साथ नहीं बदली वो लोगों की नज़र में खटकने लगती है ।मेरे एक पारिवारिक मित्र के बच्चे अपनी शिष्टाचार से सबका मन मोह लेते हैं ।उन बच्चों की बातों में सभी के लिए प्रशंसा या किसी की बुराई न करना अभिभावक के सकारात्मक सोच को जाहिर करता है ।  कोई भी बच्चा अपने व्यवहार के द्वारा अपने माता पिता का प्रतिनिधित्व करता है तो कभी कभी तो मुझे हमारे शास्त्रों के अनुसार बच्चे का मार्गदर्शन करना ही उचित प्रतीत होता है वैसे भी मैथिली में कहते हैं कि अपना दुआरे बच्चा काने त काने बच्चा दुआरे अपने नै कानी अर्थात आपके कारण बच्चा रोए तो कोई बात नहीं बच्चे के कारण आप न रोए !

No comments:

Post a Comment