Saturday, 13 January 2018

आज का दिन मकर संक्रांति अर्थात सूर्य के दक्षिणायन से उत्तरायण की ओर जाने का दिन ।बचपन से सुनती थी कि आज से दिन रोज एक एक तिल के हिसाब से बढ़ता जाता है और इस दिन को ठंड खत्म होने की अधिकारिक घोषणा के रूप में भी ली जाती है । औऱ अगर बात अंग्रेजी हिसाब से लगाई जाए तो इसके लिए संभवत 25 दिसम्बर की तारीख है  जो बड़ा दिन कहलाता है उस दिन से प्रकृति में गर्मी की मात्रा शनै: शनै: बढ़ती जाती है ।लेकिन विगत कुछ वर्षों से मौसम के बदलाव ने हमें असमंजस में डाल दिया है ।हमने इस वर्ष भी 25 -26 दिसंबर तक गुलाबी ठंड को ही महसूस किया है और ठंड़ खत्म होने के  समय से ही भयंकर ठंड को महसूस करना शुरू किया है । क्या कहें इसे   प्रकृति की ठिठोली ? कुछ भी हो इसकी  शुरुवात तो हमारी ओर से हुई है  !

No comments:

Post a Comment